सांसद प्रतिनिधि ने बुथ प्रवास किया
मनावर। निसरपुर भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तार कार्यक्रम के तहत कुक्षी नगर के बूथ क्रमांक 54 में सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र एन. पटेल ने बुथ अध्यक्ष नारायण पाटीदार महामंत्री कन्हैया पाटीदार व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष लोकेश सरदार के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व शासन की योजनाओं के बारे में बताया साथ ही समस्याएं भी सुनी कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। बुथ अध्यक्ष का टोपी व गमछा पहनाकर स्वागत किया व पार्टी का ध्वज लगाया गया। पन्ना प्रमुख से भी संपर्क किया एवं शासन की योजनाओं के पंपलेट वितरित किए व घर पर स्टीकर लगाए गए आम जनता केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं से खुश दिखी और आने वाले चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की बात कही।
रिपोर्ट कौशिक पंडित