कमलनाथ का वादा- चुनाव जीते तो जातिगत जनगणना कराएंगे
बोले- हम ओबीसी को दिलाएंगे न्याय, प्रदेश में डबल स्पीड से चल रही घोषणा मशीन
भोपाल। कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में जातिगत जनगणना की वकालत की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 55 प्रतिशत है। सरकार जातिगत जनगणना इसीलिए नहीं करा रही, क्योंकि यह पोल खुल जाएगी।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि जानकारी मिल सके, चाहे वे ब्राह्मण हों, राजपूत हों, लोधी हों, कुर्मी हों… सभी को पता चले कि हमारे समाज के गरीब लोगों को कौन सी परेशानी है।’
भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को हुए सम्मेलन में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हो सके। आयोजकों ने बताया कि उनकी आंखों में संक्रमण है। अपाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष भुवनेश पटेल ने दिग्विजय की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया- ‘मैं कल भी ओबीसी के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा।’