यहां आदिवासी के अत्याचार का शिकार हुआ वैश्य
रीवा। यहां एक वैश्य समाज के युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। उसे अर्धनग्न कर डंडे और घूसों से पीटा गया। मुंह से जूते उठवाए। मारपीट करने वाला स्कूल शिक्षा विभाग में क्लर्क है। पिटाई के दौरान आरोपी ने पीड़ित का वीडियो भी बनवाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मामला हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही ग्राम पंचायत का है। वीडियो दो साल पुराना बताया जा रहा है। आरोपी जवाहर सिंह (55) प्रतापगंज शासकीय स्कूल में क्लर्क है। उसकी पत्नी सरपंच है। दो साल पहले तक 35 साल का युवक सरपंच का पिकअप वाहन चलाता था। इसी दौरान उसने सरपंच के घर के पड़ोस में जमीन खरीद ली थी। जमीन पर सरपंच के परिवार का कब्जा था। इस कारण जवाहर सिंह उससे खुन्नस रखने लगा। वह युवक से अक्सर लेनदेन को लेकर बहस करता था।
दो साल बाद वायरल किया वीडियो
वीडियो मई 2021 का बताया जा रहा है, जो अब सामने आया है। जवाहर सिंह ने पीड़ित को अपने घर बुलाया। पीड़ित उसके घर पहुंचा तो आरोपी उससे कहने लगा, ‘जमीन भले ही बगल में खरीद लिए हो, लेकिन कब्जा नहीं कर पाओगे। यह जमीन हम लोगों के कब्जे में है।’ विरोध करने पर जवाहर ने युवक को पीटना शुरू कर दिया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी युवक को अर्धनग्न कर लाठी से पीट रहा है। इसके बाद लगातार 19 मुक्के मारे, जिससे उसका जबड़ा चोटिल हो गया। पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन जवाहर सिंह उसे गाली देते हुए पीटता रहा। मुंह से जूते भी उठवाए। दो साल बाद आरोपी के परिजनों ने वीडियो वायरल कर दिया।
एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की दी थी धमकी
सरपंच पति जवाहर सिंह गोंड आदिवासी समाज से है, जबकि पीड़ित वैश्य समाज से है। पिटाई के बाद आरोपी ने किसी को नहीं बताने की भी धमकी दी थी। ऐसा करने पर जेल भिजवाने, एससी/एसटी एक्ट में फंसाने और तबाह करने की धमकी दी थी। इस कारण पीड़ित चुप रहा।