यूएसए : महिला ने प्लेन के फर्श पर पेशाब किया

न्यूयार्क। अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइन के प्लेन के फ्लोर पर एक महिला ने पेशाब कर दी। महिला का कहना है कि प्लेन के क्रू ने उसे कई घंटों तक प्लेन का वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया था, इसलिए उसे ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। व्यू फ्रॉम द विंग नाम की एक वेबसाइट ने इस घटना की जानकारी दी है। वेबसाइट के मुताबिक, महिला यात्री ने दावा किया है कि उसने दो घंटे तक इंतजार किया और जब और बर्दाश्त नहीं कर सकी तो उसने प्लेन के फर्श पर ही पेशाब कर दिया। स्पिरिट एयरलाइन्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा है की उड़ान में एक अफ्रीकी अमेरिकी महिला ने फर्श पर पेशाब कर दिया क्योंकि वह उड़ान भरने के बाद शौचालय खुलने का इंतजार नहीं करना चाहती थी।

Author: Dainik Awantika