स्वच्छता में अव्वल वन शालीमार पाम सोसायटी में 1 हजार औषधि युक्त लगाए पौधे
स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर्यावरण मित्र अभियान जारी
नगर प्रतिनिधि इंदौर
देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर ऐसे ही नंबर वन नहीं है इसमें इंदौर शहर के जागृत नागरिकों का महत्वपूर्ण भूमिका है, शहर के जागरूक नागरिकों की सहयोग से स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में शहर भर में चलाए जा रहे, पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत हर घर हरियाली महोत्सव के क्रम में आज झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 50 में स्थित शालीमार पाम सोसायटी के रहवासियों ने समिति के परिसर में आज पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर शालीमार पाम सोसायटी में पर्यावरण मित्र अभियान के उपलक्ष्य श्रीमती ऐश्वर्या जादवानी, श्वेता क्षीरसागर, रीता गुप्ता, राखी चौहान, श्री कमल गौतम, डॉ विनय दत्ता, गौरव क्षीरसागर, राहुल सिंघई, नितिन सिंह, निशित अरुण, ऋषिराज चौहान,सत्येन सोनवाणी, मनीष भार्गव एवं बड़ी संख्या में समिति के नागरिकों द्वारा 1000 औषधि पौधे लगाए गए। शालीमार पाम सोसायटी की श्वेता क्षीरसागर, रीता गुप्ता, रखी चौहान ने बताया कि शालीमार पाम सोसायटी में 500 से अधिक परिवार निवास हैं जो शहर के स्वच्छता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए, प्रत्येक घर में कचरा सेग्रीगेशन और होम कंपोस्टिंग किया जाता है। शालीमार पाम सोसायटी के कमल गौतम गौरव शिवसागर ने बताया कि पर्यावरण मित्र अभियान के तहत आज समिति के परिसर में समस्त रहवासियों द्वारा 1000 से अधिक औषधि युक्त पौधे रोपे गए। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपे गए पौधे के संरक्षण हेतु समस्त नागरिकों ने शपथ भी ली।