चालक ने 48 घंटे में तलाश निकाली चोरी हुई आटो
उज्जैन। वाहन चोरी के मामलों में पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा सवालिया निशान लगता रहा है। ऐसा ही एक मामला आटो चोरी का आया है। चालक ने 48 घंटे में ख्ुाद अपनी आटो को तलाश निकला, वहीं बदमाश को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। बदमाश के पकड?े पर पुलिस ने 2 दिन बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
तोपखाना में रहने वाले जमील खान की शुक्रवार को क्षेत्र से अज्ञात बदमाश आटो क्रमांक एमपी 13 आर 2675 चुराकर ले गया था। जमील ने खान ने महाकाल थाना पुलिस को आटो चोरी होने शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया और ना ही आटो चुराने वाले का पता लगाने का प्रयास किया। जमील खान ने खुद की आटो की तलाश शुरू की और अपने परिचितों को अवगत करते हुए क्षेत्र से लेकर टोल नाको तक के फुटेज खंगालने निकल पड़ा। इंदौररोड के टोल नाके पर लगे कैमरों में आटो दिखाई दे गई। उसने इंदौर में रहने वाले परिचितों को जानकारी दी। 48 घंटे बाद जमील को पता चला कि आटो अरविंदो अस्पताल के सामने खड़ा है। जिसकी नम्बर प्लेट निकालकर आटो पर हाथ से एमपी 09 आर 7196 लिखा गया है। वह इंदौर पहुंचा और आटो के साथ चोरी करने वाले पप्पू पिता प्रकाश मीणा निवासी मूसाखेड़ी इंदौर को पकड़ उज्जैन महाकाल थाने ले आया। पुलिस ने आटो और चोरी करने वाला पकड़ाने पर तत्काल मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसे रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। गौरतलब हो कि शहर में वाहन चोरी के बाद पुलिस कई दिनों तक प्रकरण दर्ज नहीं करती है। फरियादी शिकायत लेकर थाने जाता है तो उसे पहले आसपास तलाश करने का हवाला दे दिया जाता है। अगर वाहन चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता दिखाये तो बदमाश ज्यादा समय तक गिरफ्त से दूर नहीं रह सकता। शहर में प्रतिदिन 4 से 5 बाइक चोरी हो रही है। वही बदमाश चार पहिया वाहन के साथ आटो पर भी हाथ साफ करने लगे है।