सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक से श्रद्धालुओं ने की हाथापाई
उज्जैन। क्षिप्रा नदी में उतरकर नहा रहे 2 श्रद्धालुओं को होमगार्ड जवानों ने बाहर आने के लिये कहा तो दोनों भड़क गये और नदी में उठाकर फेंकने की धमकी देने लगे। विवाद देख सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक समझाने पहुंचा। दोनों श्रद्धालुओं ने हाथपाई करते हुए हाथ पर काट लिया।
बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। रविवार दोपहर इंदौर के कुशवाह नगर से 2 युवक और एक महिला रामघाट पहुंचे और आरती द्वारा के पास नहाने के लिये पहुंच गये। दोनों युवक घाट की सीढ़ियां उतरने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड के जवान विजय दायमा और रोहित मालवीय ने दोनों को रोका और बाहर आने को कहा। दोनों जवानों को नदी में उठाकर फेंकने की धमकी देने लगे। इस बात पर विवाद हो गया। सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक मोहनसिंह परमार श्रद्धालुओं का समझाने पहुंचे। दोनों ने प्रधान आरक्षक से अभद्रता करते हुये हाथ पर काट लिया। हंगामा बढ़ता देख अन्य होमगार्ड जवान मौके पर आ गये और दोनों को महाकाल थाने लाया गया। जहां सामने आया कि एक महेश पिता भय्यालाल और दूसरा गंगाराम पाित रामजी है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा 151 में प्रकरण दर्ज किया है।