चार्टेंड एकाउंटेंट की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान लाकर मुरैना की बेटी ने मप्र का नाम किया रोशन
ब्रह्मास्त्र मुरैना। मुरैना की पहचान जहां डाकुओं व बंदूकों की वजह से है। जहां आज भी लड़कियों को लड़कों से कमतर समझा जाता है। उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। उसी मुरैना की बेटी नंदिनी अग्रवाल ने देश की प्रतिष्ठित चार्टेंट एकाउंटेट(सीए) की परीक्षा में देश भर में पहला स्थान लाकर मुरैना का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। सोमवार को जारी हुए परिणाम में नंदिनी के साथ ही उसके भाई सचिन अग्रवाल ने भी देश भर में 18 वां स्थान लाकर नाम रोशन किया है। नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि बचपन से उसका सपना इच्छा सीए बनने का था। इसका कारण उनकी पारिवारिक पृष्ठिभूमि है। उनके पिता नरेशचन्द्र गुप्ता एक कर सलाहकार है मां डिंपल गुप्ता भी एकाउंट ग्रेजुएट हैं। इस सफलता को हांसिल करने के लिए उन्होंने दिन में 13 से 15 घंटे तक पढ़ाई की है। इसमें उनके माता-पिता ने पूरा सहयोग किया है।