इंदौर की हंटरवाली लेडी डान ग्वालियर में पकड़ाई, झांसा दे 20 से ज्यादा लोगों को ठगा
ग्वालियर। इंदौर की लेडी डॉन सपना साहू ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में पकड़ी गई है। वह साथियों के साथ नाम बदलकर रह रही थी। उसने पोल्ट्री फार्म खुलवाने और किराये से गाड़ियां लगवाने का झांसा देकर 20 से ज्यादा लोगों को ठगा है। लेडी डॉन के दो साथी शहर से भाग चुके थे। पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर में एग्रो सीड्स फार्मिंग कंपनी के नाम से दो माह पहले आफिस खोला। ट्रेवल एजेंसी संचालक गजराज सिकरवार को दोस्त ने फोन किया। उसने कहा एग्रो सीड्स फार्मिंग कंपनी में गाड़ियां किराये से लगनी हैं। उसने एक नंबर दिया। गजेंद्र ने इस नंबर पर काल किया तो महिला ने फोन उठाया। महिला ने अपना नाम सपना शर्मा बताकर उसे आफिस में मिलने के लिए बुलाया। उससे दो गाड़ियां किराये पर लगाने के एवज में हर माह 1.20 लाख रुपये का भुगतान करने की बात कही। फिर उसके साथ यहां मौजूद दो युवकों ने उसे खेत किराये पर देकर पोल्ट्री फार्म खोलने का झांसा दिया। इन युवकों के नाम सतेंद्र सिंह चौहान और हरीश भाटिया हैं। उससे कहा वह अपना खेत देगा तो उसे पाल्ट्री फार्म बनाकर देंगे। इसके एवज में 3.60 लाख रुपये कंपनी को देने होंगे और 45 दिन बाद हर माह एक लाख रुपये मिलेंगे। वह झांसे में आ गया। उसने रुपये दे दिए। इसी तरह इन लोगों ने कमलेश सिंह कुशवाह, गजेंद्र गुर्जर व अन्य लोगों से पैसे लिए। रविवार को कंपनी के आफिस पर जब पैसे देने वाले लोग पहुंचे तो यह बंद था। तब पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने इनके नंबर की लोकेशन निकाली और रात में सपना साहू को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इंदौर में उस पर कई अपराध दर्ज हैं।
लेडी डान.. छत्तीसगढ़ से अपहरण, पति पर गोली चलवाई
लेडी डान सपना साहू 2016 में तब सुर्खियों में आई जब उसने छत्तीसगढ़ के जिला सूचना अधिकारी जी श्रीनिवास का अपहरण कर लिया था। उसे इंदौर में बंधक बनाकर रखा। उसे टार्चर करती थी। हंटर मारती थी और उन पर कुत्ते छोड़ देती थी। कुछ समय पहले उसने अपने दूसरे पति विनोद साहू पर गोली चलवा दी थी। बाणगंगा थाने में अप्रैल माह में उसने पति पर 70 लाख रुपये के लिए धमकाने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करवा दी।
गुजरात- इंदौर के युवकों के साथ नाम बदलकर रही सपना साहू
गुजरात के दाहोद के रहने वाले हरीश भाटिया, इंदौर के गांधीनगर में रहने वाले सौरभ सिंह चौहान के साथ नाम बदलकर रह रही थी। जिन लोगों को कंपनी में नौकरी पर रखा था, उनके साथ भी ठगी की। इन लोगों की तनख्वाह नहीं दी और कंपनी बंद कर भाग गए।