मनावर क्षेत्र सीधा गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़ेगा
मनावर। आदिवासी बाहुल्य धार जिले को महाराष्ट्र एवं गुजरात से जोड़ने वाली दो रेलवे लाइन पहली खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सिंघाना ( मनावर), कुक्षी, अलीराजपुर एवं दूसरी खंडवा से मनावर होते हुए धार नवीन रेलवे लाइन का सर्वेक्षण स्वीकृत कर सर्वेक्षण कार्य शुरू करवाया गया है।
धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा जंक्शन से लगा बड़वानी, खरगोन और धार जिला आदिवासी बाहुल्य है।
धार जिले को दो नवीन रेलवे लाइन की सौगात शीघ्र मिलेगी…. छतरसिंह दरबार..
इस क्षेत्र में रेल की सुविधा के लिए लंबे समय से जनता द्वारा मांग की जाने के साथ-साथ मेरे द्वारा भी अथक प्रयास निरंतर किए जा रहे थे।कुछ वर्ष पूर्व इसका सर्वे भी रेल विभाग द्वारा किया गया था। लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।मेरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना बेन जरदोष को अवगत कराया गया कि खरगोन बड़वानी एवं धार क्षेत्र रेल सुविधा के मापदंडों को पूरा करता है यह क्षेत्र शिक्षा तथा विकास की दृष्टि से जनसंख्या घनत्व, उद्योग एवं कृषि में अग्रणी क्षेत्र है ।जीवनदायिनी मां नर्मदा नदी के तट पर बसा होने के कारण जिनिंग के क्षेत्र में तथा मिर्ची ,कपास ,गन्ना अन्य अनाज आदि के उत्पादन एवं व्यवसाय मैं देश का अग्रणी क्षेत्र है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन ,व्यापार व्यवसाय को मिलेगी नई ऊंचाई….
विशेषकर कपास के उत्पादन में देशभर में इसका अपना विशेष महत्व है।खंडवा जंक्शन से खरगोन बड़वानी सिंघाना मनावर कुक्षी अलीराजपुर जंक्शन तक रेल लाइन जोड़ने से क्षेत्र की जनता को सुविधा होगी तथा यह क्षेत्र गुजरात तथा महाराष्ट्र से सीधा जुड़ जाएगा ।जिससे आने-जाने में सुविधा के साथ व्यापार व्यवसाय भी बढ़ेगा । विशेषकर यहां का कपास व्यवसाय सीधे गुजरात महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक जुड़ जाएगा।जिसका फायदा सीधे क्षेत्र की जनता को होगा।
गुजरात महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक कपास के व्यापार में आएगी तेजी..
जिस पर केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा दो नवीन रेलवे लाइन का सर्वेक्षण स्वीकृत कर सर्वेक्षण कार्य शुरू करवाया गया है।मनावर क्षेत्र सीधे जुड़ेगा गुजरात और महाराष्ट्र से —-सांसद दरबार ने बताया कि पहली रेलवे लाइन खंडवा से खरगोन बड़वानी सिंघाना-कुक्षी होते हुए अलीराजपुर तक जाना प्रस्तावित है।जबकि द्वितीय नवीन लाइन खंडवा से खरगोन बड़वानी मनावर होते हुए धार तक प्रस्तावित है। दोनों का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है।उल्लेखनीय है कि धार जिले में दो नवीन रेलवे लाइन इंदौर से दाहोद एवं इंदौर से छोटा उदयपुर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सांसद दरबार ने इन दोनों रेल परियोजनाओं के लिए लगभग ₹𝟖𝟓𝟎 करोड़ का बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर जारी करवाया है।
रिपोर्ट कोशिक पंडित