तहसीलदार ने नामांतरण के तीन लाख मांगे, 50 हजार रुपये के साथ एवजी गिरफ्तार

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को नायब तहसीलदार पंकज यादव के एवजी निर्मल हार्डिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निर्मल जमीन मालिक आशीष सोनी से 50 हजार रुपये लेने आया था। वह कलेक्टर कार्यालय में भी दलाली करता है। पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही पकड़ा है। डीसीपी (लोकायुक्त) प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, पंकज यादव धार जिले के अमझेरा में पदस्थ हैं। आशीष सोनी ने अमझेरा स्थित जमीन का नामांतरण करवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन पेश किया था। नायब तहसीलदार यादव ने पहले सोनी को परेशान किया। बाद में नामांतरण के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। आशीष ने परेशान होकर तीन लाख रुपये देने की हां तो कर दी, लेकिन लोकायुक्त एसपी एसएस सराफ को भी शिकायत कर दी।