अगले महीने से इंदौर की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बस
इन्दौर शहरवासी अगले महीने तक इलेक्ट्रिक बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे। सितंबर में प्रथम सप्ताह तक इंदौर में चलने वाली बस का प्रोटोटाइप मॉडल टाटा कंपनी तैयार कर लेगी। इसके निरीक्षण के लिए एआईसीटीएसएल की टीम धारवाड़ जाएगी। इसके बाद सितंबर माह के अंत तक शहर में प्रथम चरण के तहत 10 इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने की संभावना है। गौरतलब है कि इंदौर में 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। एक बस की कीमत 87 लाख है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस चलाने पर करीब 34 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे।