एलम डालने के बाद फिर कैसे आया पानी में पीलापन
उज्जैन सूत्रों का कहना है कि पानी सप्लाई करने के पहले टंकी में एलम डाला जाता है जिससे पानी की गंदगी तल में बैठ जाती है और साफ पानी सप्लाई किया जाता है। सवाल यह उठता है कि पीएचई द्वारा जो एल एम डाला जा रहा है उसकी गुणवत्ता या तो सही नहीं है या उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है एक सवाल यह भी उठ रहा है कि जब पानी पीलापन पर आ रहा है तो सप्लाई के लिए उसे पास कैसे किया गया, वही यह बात भी है कि यदि पीने का पानी पिला रहा है तो फिर इसकी बदबू दूर क्यों नहीं हो रही क्योंकि रहवासियों की शिकायत पीले पानी के साथ बदबू आने की भी की जा रही है। खेत जो कुछ भी हो लेकिन वर्तमान में लोगों तक हो रहा जल प्रदाय बदबूदार पीलेपन पर आ रहा है।