विधायक ने कावड़ यात्रा का किया स्वागत
बड़नगर। श्रावन मास के पवित्र माह में प्रतिवर्षानसार इस वर्ष भी विधायक मुरली मोरवाल ने रूनिजा रोड़ से बोल बम कावड़ यात्रा समिति भाटपचलाना व अन्य स्थानों ने पधारी कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व फल वितरण कर किया साथ ही बोल बम के नारे भी लगाये। विधायक मोरवाल ने कहा कि श्रावण माह का पवित्र माह हम सब के जिवन में एक उर्जा उत्पन्न करता है। जो पुरे वर्ष भर हमारे जीवन में रहती हैं। इस माह में किया गये धार्मिक कार्य का लाभ सभी सनातनी उठाते हैं। सभी को दान पुन करना चाहिए और भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रवीण बिलाला, विधायक प्रतिनिधि रामलाल माली, सेवादल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा, एडव्होकेट करण राठोर आदि उपस्थित थे। जानकारी ऋषि मोरवाल ने दी।