दिनदहाड़े हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात

नेपानगर। दिनदहाड़े हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखे चोर,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । नेपानगर के C टाइप में 17 जुलाई की सुबह 10:30 बजे चोरों ने नेपा लिमिटेड में कार्यरत श्रावण वानखेडे और नेपानगर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के घर को निशाना बनाया। और चोरों ने एलीडी, घड़ी, गैस टंकी, चांदी की मूर्तियां चुरा ले गए। यह सारी घटना वहां लगे हुए cctv कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने cctv की मदद से चौरों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ेगा आरोपी में पवन पवार निवासी फॉरेस्ट कालोनी और अजय बेलदार निवासी बिड़ कालोनी है पकड़ा गया आरोपी पवन पहले भी चोरी की वारदात अंजाम दे चुका है इनसे चोरी किया गया माल को बरामद कर लिया गया है। और आगे भी पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट  धनराज पाटील