दिनदहाड़े चोरी, पकड़ा चोर को की पिटाई

उज्जैन। पॉश कॉलोनी ऋषि नगर में दिनदहाड़े चोरी करने वाले एक चोर को मकान मालिक और रहवासियों ने रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा। इस दौरान चोरों की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 1 चोर घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता है और दूसरा चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है मकान मालिक ने पीछा कर चोर को पकड़ा। चोर को पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन पुलिस ने नशेड़ी का कर छोड़ दिया।

Author: Dainik Awantika