सरवटे बस स्टैंड बीच रोड पर मना रहे छात्र अपना जन्मदिन…निगम कर्मचारियों की जमकर पिटाई

इंदौर।  छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टैंड पर देर रात निगम कर्मी और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंड के बीच विवाद हो गया था। घटना को लेकर डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात्रि 2:00 बजे के करीब उन्हें सफाई कर्मचारियों से सूचना मिली कि कुछ एमजीएम कॉलेज के कुछ छात्र अपना जन्मदिन मनाने सरवटे बस स्टैंड पर बीच रोड पर मना रहे है। और वह एक दूसरे पर केके फेंक कर गंदगी कर रहे हैं जहां पर सफाई कर्मचारियों द्वारा जब मना किया गया तो पहले तो निगम कर्मचारी और छात्रों ने पहले विवाद किया। जिसके थोड़ी ही देर बाद छात्रों द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाया गया और नगर निगम कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। जहाँ पूरी घटना का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर घायल निग्मकर्मियों का मेडिकल करवाकर तीन मेडिकल छात्रों पर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।

Author: Dainik Awantika