जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती गिरने से घायल

नीमच। जिला पंचायत नीमच के सदस्य एवं कांग्रेस नेता तरुण बाहेती पैदल सड़क किनारे गिरने से घायल हो गए। जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। 22 जुलाई को शाम पांच बजे नीमच न्यायालय के सामना पैर फिसलने से उनके पीठ व कमर मे चोट लगी है। उन्हे तत्काल नीमच के आथोर्पेटीक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। ङाक्टर व्दारा उनकी सिटी स्किन करवाई जांच के बाद ङाक्टर ने उन्हे 15 दिन तक आराम कि सलाह दी है। कमर मे चोट लगने से चलने व बैठने मे परेशानी आ रही हे, चोटिल होने कि सूचना मिलते ही उनके समर्थक तथा मित्रगण एव कांग्रेस के नेता गण भी तरूण बाहेती कि कुशलक्षेम पूछने तत्काल अस्पताल पहुंचे।

Author: Dainik Awantika