ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर सवार की मृत्यु
मन्दसौर। जिले के सुवासरा के बर्डियागुर्जर के आगे पुलिया के पास शामगढ़ रोड़ सुवासरा पर एक ट्रेक्टर के पलटी खा जाने से ट्रेक्टर पर सवार बबलूसिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग की जांच पर ट्रेक्टर के चालक के श्यामसिंह पिता कालूसिंह निवासी खाईखेड़ा थाना शामगढ के खिलाफ सुवासरा थाने पर भादवि की धारा 279, 337, 304 ए में प्रकरण दर्ज किया।