पैतृक गांव से लौटे रेलवे कर्मी को टूटा मिला ताला

उज्जैन। नीलगंगा क्षेत्र के चोरों की गश्त कम नहीं हो रही है। एक बार फिर रेलवे कालोनी में हजारों की चोरी होना सामने आया है। मकान में रहने वाला परिवार पैतृक गांव गया था, लौटने पर ताला टूटा मिला। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
हरिफाटक ब्रिज से कुछ दूरी पर बनी रेलवे कालोनी में ब्रिज टेक्नीशियन संदीप पिता कनीराम चौहान का मकान है। 22 जुलाई को परिवार के साथ पैतृक गांव फतेहाबाद गया था। रविवार देर शाम वापस लौटने मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर सामान बिखरा और अलमारी खुली दिखाई दी। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने सोने का मंगलसूत्र पेंडल लगा। चांदी की बिछिया, बच्चों के आभूषण और 15 हजार रुपए नगद चोरी किये है। पुलिस ने आसपास कैमरों की तलाश की, लेकिन कैमरे लगे होना सामने नहीं आये। 4 जुलाई को भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के सामने बनी रेलवे कालोनी में रहने वाले विशाल सोनी के मकान में दोपहर के समय चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर लिये थे।

You may have missed