19 से आईपीएल शुरू, फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस चोटिल
मुंबई। आईपीएल-14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के होना है। धोनी की सीएसके को इस मैच से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। फॉर्म में चल रहे उनके ओपनर फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज में खेल रहे सैम करन क्वारैंटाइन नियमों के चलते इस मुकाबले से दूर रहेंगे। सैम करन इंग्लैंड से यूएई मंगलवार तक नहीं पहुंच पाए थे। सैम करन अगर आज यूएई पहुंचते हैं तो भी उन्हें 6 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। ऐसे में वह शुरूआती मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ओपनर फाफ डु प्लेसिस भी कैरेबियन प्रीमियर लीग में चोटिल हो गए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना कम ही है। वह मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेले थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। यह चोट गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि लगातार 2 महत्वपूर्ण मुकाबलों में वह बाहर रहे।