मप्र में दलित और आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार

 छतरपुर। मध्यप्रदेश में सागर दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना पर सोमवार को ट्वीट किया। इसमें लिखा, ‘भाजपा का ‘सबका साथ’ केवल विज्ञापनों में सिमटकर एक दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है। भाजपा हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है।’
उन्होंने लिखा, ‘मध्यप्रदेश में एक महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।’
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट 2021 का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा, ‘भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का ग्राफ सबसे ज्यादा है। यहां आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए हैं। हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए। मध्यप्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं।’ खड़गे का यह ट्वीट इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सागर दौरा प्रस्तावित है। वे यहां 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदास मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
खड़गे के इस बयान पर बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दलित ही नहीं, सभी वर्गों के लोगों के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार कांग्रेस शासन वाले राजस्थान में हो रहे हैं। खड़गे पहले वहां हालात सुधारें।

Author: Dainik Awantika