अमला-लोहारिया पहुंच मार्ग पर पुलिया धसी विधायक ने किया निरीक्षण

बड़नगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित ग्राम अमला – लोहारिया पहुच मार्ग पर पुलिया निर्माण क्षत्रिग्रस्त हो गया। ग्रामीणजनों का आरोप है कि कार्य गुणवत्ता से नही किया गया जिस प्रकार की सामग्री की आवष्यकता पुलिया व सड़क निर्माण करने में लगती है वेसी नही की गई एवम 8 इंच की जगह 3 इंच माल ही भरा गया। जिससे पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और आवागमन मे परेशानी का सामना ग्रामीणजनो को करना पड़ रहा है। ग्रामीणजनों की शिकायत पर विधायक मुरली मोरवाल ने ग्रामीणजनों की शिकायत पर सोमवार को अमला -लोहारिया पुलिया व सड़क निर्माण का निरिक्षण किया। विधायक का कहना है किनिर्माण कार्य में बहुत ही भ्रष्टाचार व लापरवाही की गई हैं। जिससे सड़क निर्माण पर भी बडे़ गड्डे हो चुके है और पुलिया धस चुकी है। सबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देषित कर दिया गया हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामलाल माली, जनपद सदस्य नरेन्द्रसिंह राठोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मागुसिंह राठोर, सरपंच नन्दकिशोर यादव, सरपंच बब्बुसिंह, चन्द्रजीतसिंह राणावत, मुन्ना मिस्त्री, हरिसिंह आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika