हरी फाटक पुल पर लगे गमले टूटकर नीचे गिरे, शहर का सौंदर्यीकरण उजड़ा
उज्जैन। सिंहस्थ में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। शहर के कई चौराहों व पुल को सजाया गया। लेकिन करोड़ों रुपए लगाकर किए गए सौंदर्यीकरण अनदेखी की वजह से उजड़ रहे हैं। हरी फाटक पुल को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए यहां पर आकर्षक पेंटिंग कर गमले लगाए गए थे। लेकिन देखरेख के अभाव में कई गमले गायब हो चुके हैं व कुछ गमले टूट गए।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन फिर भी हरी फाटक पर किया गया सौंदर्यीकरण उजड़ता जा रहा है। 2016 के सिंहस्थ में हरिफाटक पुलिया का कायाकल्प हुआ था और इसकी एक और भुजा बनाकर इसे आकर्षक बनाया गया था। लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी इस पुल पर किए गए सौंदर्यीकरण पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अधिकारियों ने उस समय दावा किया था कि हरीफाटक पुल पर लगाए गए गमले की देखरेख की जाएगी तथा इसके देखरेख का ठेका भी दिया गया है। लेकिन बदहाली आपके सामने हैं। कुछ गमले अनदेखी की वजह से यहां से गायब हो गए हैं और कुछ टूट कर नीचे गिर गए हैं। जबकि हरी फाटक को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए जिम्मेदारों ने खूब पैसा लुटाया। जब हमारे संवाददाता ने पुल पर लगे गमले गायब देखे तो इसके बारे में आसपास के लोगों से बात की तो उनका कहना था कि यह हरकत असामाजिक तत्वों की हो सकती है।