शाजापुर। मणिपुर में कुकी महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और नग्न परेड की घटना के साथ ही वहां चल रही जातीय हिंसा के विरोध में शाजापुर में भी मंगलवार को जयस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ को सौंपा।
जयस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि इन बेहद घृणित अपराधों के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले, दुष्कर्म और हत्या करने वालों के केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। शिविरों में रह रहे पीड़ितों के लिए उचित व्यवस्था की जाए और उनके घर लौटने के प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएं।
विडिओ..
Video Player
00:00
00:00
रिपोर्ट -मनोज जैन