फेसबुक के प्यार में छोड़ा पहली पत्नी दो बच्चों को.. छत्तीसगढ़ की युवती से फेसबुक पर हुआ था प्यार
मनावर। गंधवानी विधानसभा का एक अनोखा मामला सामने आया है जिहा एक शादीशुदा व्यक्ति को फेसबुक पर छत्तीसगढ़ की युवती से प्यार होता है और वह प्यार में अपनी पहली पत्नी और दोनों बच्चों के होते हुए वह व्यक्ति छत्तीसगढ़ से दूसरी महिला से शादी करके उसे गंधवानी ले आता है। अब यहाँ पहली पत्नी न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंची, जहा पर धार पुलिस अधीक्षक कार्यालय और मनावर पुलिस थाने पर संबंधित पहली पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है।
यहाँ बता दे की पहली पत्नी मनावर के गोपालपुरा वार्ड क्रमांक 4 की निवासी है और मनावर का उसका मायका है, मनावर में परिवार जन भी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं और मनावर में मायका पक्ष का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कार्यवाही अब तक नहीं की गई
मायका पक्ष के परिजनों द्वारा थाना मनावर और गंधवानी में भी आवेदन दिया गया है,यहाँ पीड़िता के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है जिनका भी भविष्य अब खतरे में नजर आरहा है ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित