महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
बड़नगर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़नगर में आजादी का अमृत महोत्सव 2023 के अंतर्गत एकदिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.शेखर मैदमवार प्रभारी प्राचार्य स्व.नागुलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय घट्टिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को आपने रुचि अनुसार ही कैरियर विकल्प का चुनाव करना चाहिए। यदि विद्यार्थी अपनी रूचि के क्षेत्र में कैरियर की तलाश करेंगे तो वह लंबे समय तक और अच्छे ढंग से उस क्षेत्र में कार्य कर सकेंगे। इस हेतु स्वॉट विश्लेषण एक कारगर तकनीक है। जिसे सही ढंग से लागू करने पर विद्यार्थी अपने भविष्य की राह चुन सकता है। अतिथि परिचय एवं स्वागत कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर मनोज लश्करी ने किया ’ कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ दीपा वाडिया ने किया ’ कार्यशाला महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मण चेलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यशाला का लाभ लिया।