उपस्थिति पत्रक पर अनुशंसा निरस्त करने की मांग का ज्ञापन दिया
तराना। सचिव एवं सहायक सचिव संयुक्त संघ द्वारा मंगलवार को जनपद तराना मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉली श्रीवास्तवको ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उपस्थिति पत्रक पर अनुशंसा निरस्त करने की मांग की गई।इस दौरान अध्यक्ष मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठ राम चंद जियाना,अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ राजेश चौहान, विक्रम सिंह जाट,महेंद्र सिंह राठौर,महेश पांचाल,महेश शर्मा,राजेंद्र चौधरी, शेरसिंह,कन्हैया लाल मालवीय, दिलीप नवरंग, राजाराम चौहान,कैलाश चंद मालवीय बालकृष्ण शर्मा,छगनलाल पोसवाल, हरीश प्रजापत गोविंद प्रजापत मनोहर लाल यादव जगदीश पाटीदार परेशान सोनगरा प्रशांत सोनगरा धर्मेंद्र जीत लिया,जितेंद्र नागर भरत सोलंकी सौदान सिंह सिसोदिया तोलाराम रमेश गिरी संदीप परमार चौहान कैलाश चौहानदिलीप सिंह ईश्वर सिंह राणा अनिल नागर शेर सिंह एवं समस्त पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित हुए