आॅनलाइन आवेदन करने लाडली बहनो की बड़ी भीड
रुनीजा। 21से 60वर्ष से कम उम्र वाली लाडली बहनों की आवेदन फॉर्म भरने का एक अवसर और मिलने पर 25 जुलाई से आवेदन करने वाली बहने पंचायत , अपने वार्ड एवं आॅनलाइन सेंटरों पर पहुंच रही है।रुनिजा सेक्टर के माधवपुरा ,गजनी खेड़ी, रुनीजा , सहित सभी केंद्रों पर आज 21 से 60 वर्ष तक की बहनों की आवेदन करने की लाइन में लगे ।लेकिन कंप्यूटर द्वारा 21से 23 वर्ष की ट्रैक्टर वाली बहनों के आवेदन आॅनलाइन किए जा रहे थे ।बाकी बहने निराश होकर आवेदन देकर जाने को मजबूर हुई ।पंचायत में लाडली बहनों के आवेदन लेने वाली टीम के सदस्य तृप्तो सोलंकी , आनंदीलाल धाकड़ ने बताया कि आज पंचायत में लगभग 76 बहने पहुंची लेकिन कंप्यूटर द्वारा 21 से 23 वर्ष तक की टेक्टर वाली 67बहनो के आवेदन आॅनलाइन हुए। बाकी बहने आवेदन आन लाइन नही होने से चली गई ।