पत्नी को लेगया पति ऑस्ट्रेलिया किया प्रताड़ित, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इंदौर। 4 साल पहले यानी 2019 में पीड़िता ने रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी। फिर कुछ समय के लिए पति पीड़िता को लेकर ऑस्ट्रेलिया चला गया। विदेश जाने के बाद भी दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी को दिमागी और शारीरिक रूप से परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। परेशान पत्नी ने अपने देश भारत आकर इंदौर स्थित अपनी सास और ननद को अपने ऊपर गुजरी पूरी बात बताई तो सास और ननंद ने भी पति का पक्ष लेते हुए आवश्यकता होना बताया और 25 लाख रुपए की डिमांड की… सभी आरोपियों ने दहेज की मांग करते हुए उसे जबरदस्ती घर से भी निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दहेजलोभियों पर अपराध दर्ज किया है और कार्रवाई की जा रही है।

Author: Dainik Awantika