गायत्री मंत्र बोल रहे बच्चों को प्राचार्य दुष्यंत राणा ने लगाईं फटकार.. कैमरा देख भेराया प्राचार्य..vidio
राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में मुल्तानपुरा स्थित सीएम राइज प्राइमरी स्कूल में आज सुबह प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र बोल रहे बच्चों को प्राचार्य दुष्यंत राणा ने फटकार लगाते हुए गायत्री मंत्र पर रोक लगा दी। प्राचार्य ने बच्चों से कहा कि इस मंत्र को बोलने का किसने कहा था ? जब बच्चों को डांटा जा रहा था तभी स्कूल की शिक्षिका ने एक युवक को वीडियो बनाने से रोका।
मगर उक्त युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद प्राचार्य दुष्यंत राणा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान राष्ट्रगीत और प्रेरक गीत के अलावा किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां नहीं होंगी। इसलिए मैंने गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय सहित अन्य मंत्रों पर रोक लगा दी उधर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भिलाला से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उक्त मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अभी जानकारी लेता हूं।
कैमरा देख भेराया प्राचार्य..vidio