आप सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौआ बैठा, बीजेपी का तंज- झूठ बोले कौवा काटे
राघव का पलटवार- कौआ मोती खाएगा
एजेंसी नई दिल्ली
संसद परिसर में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा के ऊपर कौआ बैठ गया। राघव उस समय फोन पर बात कर रहे थे। वे मानसून सत्र से वापस लौट रहे थे, तभी ये घटना हुई। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें देखा जा सकता है कि राघव कौआ के हमले से बचने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राघव की तस्वीरें ट्वीट करते हुए तंज कसा। उन्होंने लिखा कि झूठ बोले कौआ काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा।