दैनिक अवंतिका के पितृ पुरूष स्व.श्री गोवर्धनलाल जी मेहता की 108वीं जन्मजयंती एवं कारगिल विजय दिवस पर ऐतिहासिक स्वारंजली संध्या का अभूतपूर्व आयोजन

उज्जैन।

पत्रकारिता जगत के पितामह एवं प्रमुख समाचार पत्र दैनिक अवंतिका के संस्थापक एवं पित्र पुरुष परम श्रद्धेय श्री गोवर्धन लाल जी मेहता की 108 वी जन्म जयंती समारोह पर एवं कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में दैनिक अवंतिका परिवार द्वारा युवा पत्रकार श्री संदीप मेहता के विशेष प्रयासों से एवं श्री सुरेंद्र मेहता सुमन के मार्गदर्शन में कालिदास अकादमी स्थित पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल हाल में ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व स्वरांजलि संध्या दिनांक 26 जुलाई 2023 को आयोजित की गई।

 


कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवाधाम के प्रमुख सुधीर भाई गोयल,अनिल जैन कालूहेड़ा, शेलेन्द्र पाराशर, रवीन्द्र सोलंकी,प्रधान संपादक सुरेंद्र मेहता सुमन, संदीप मेहता, रामचंद्र नागर, संतोष जोशी, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, लव मेहता आदि ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती एवं पंडित गोवर्धन लाल जी मेहता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।


तत्पश्चात बेबी गार्गी आचार्य ने शिव स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया एवं सुप्रसिद्ध गायिका संध्या गरवाल ने ओम नम: शिवाय के अपने सुरीले भजन की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।


सुप्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा महाकाल के भजनों से कार्यक्रम को शिवमय बना दिया।
साथ ही प्रमुख कलाकार शिव हरदेनिया के संयोजन में ख्याति प्राप्त प्रमुख गायिका सुश्री संध्या गरवाल, पदमा जाधव स्वाति दुबे, पूर्णिमा नाटाणी, प्रीति, पूर्वेश एवं विजय जोशी, हर्ष मिश्रा तुषार एवं जितेंद्र के साथ ही संभव करकरें ने अपने सु मधुर राष्ट्र प्रेम से एवं शिव भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति कर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सुश्री गार्गी आचार्य एवं पार्श्वी आचार्य ने अपने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर सेवाधाम के सुधीर भाई गोयल, अनिल जैन कालूहेड़ा, रविंद्र सोलंकी, शैलेंद्र पाराशर ने अपने उद्बोधन में आदरणीय दा साहब की गोवर्धन लाल जी मेहता की मशहूर स्मृतियों को याद करते हुए पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा समाज में स्थापित की गई सेवाओं को याद किया गया एव उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।


कार्यक्रम में समस्त गायक कलाकारों का अवंतिका परिवार द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अवंतिका परिवार के स्नेंहीजनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, सामाजिक सदस्यों उपस्थित थे।
इंदौर प्रेस क्लब की एवं अवंतिका परिवार की सदस्या सीमा शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम का प्रभावी संचालन विजय जोशी ने किया एवं आभार प्रधान संपादक श्री सुरेंद्र मेहता सुमन ने माना।