महाकाल थाना: वारदात होने से पहले ही धर दबोचा बदमाशों को
उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन है और दूरदराज से श्रद्धालु यहां आते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा हेतु उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कमान सौंप रखी है । और सख्त आदेश दिए हैं कि किसी तरह का अपराध ना हो इसके लिए अपनी टीम को सक्रिय रखें । इसी के तहत थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम और उनकी थाना पुलिस इन दिनों अपराध को रोकने के लिए अपनी कमर कसे हुए हैं ।और अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाए रखें हुए है उसी का नतीजा आज महाकाल थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को धर दबोचा।
महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शिप्रा लाल ब्रिज के नीचे पांच बदमाश मैदान में संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं सूचना पर महाकाल थाना प्रभारी के आदेश पर उनकी टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों से पूछताछ की और तलाशी में बदमाशों के पास से हथियार मिले इसके बाद पांचों बदमाशों को थाने लेकर आई और अपने अंदाज में जब पुलिस ने पूछताछ की तो बदमाशों ने तोते की तरह पटपट सारे राज खोल दिए। यहां महाकाल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा लाल ब्रिज के नीचे से मैदान में से पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया है यह पांचो बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे इनके पास से डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले हथियार भी बरामद किए हैं फिलहाल महाकाल थाना ने प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपों को सलाखों के पीछे डालने की पूरी तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी