पेंशनर संघ ने शासकीय कन्या उ.मा.वि में हरियाली महोत्सव मनाया
पिपलियामंडी। सेवानिवृत्त पेंशनर नागरिक महासंघ पिपलिया मंडी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ठाकुर नवल सिंह चुंडावत ने की दोपहर 1 पेंशनर महासंघ द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन के विशाल परिसर में प्रभारी प्राचार्य चंद्रावत साहब कार्यरत स्टाफ एवं छात्राओं के सहयोग से आम ,पीपल, नीम ,आंवला, चंपा, केशिया श्याम, एवं बदाम के 25 से अधिक पौधों का रोपण उल्लास पूर्ण वातावरण में किया गया पेंशनर संघ के द्वारा सामाजिक एवं सेवा एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जो प्रयास किया जा रहा है उसकी प्राचार्य महोदय एवं स्टाफ द्वारा प्रशंसा की गई ,पौधों की निरंतर सुरक्षा, देखभाल सिंचाई कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई, मंदसौर में 6 अगस्त 2023 रविवार को आयोजित होने वाली साधारण सभा बैठक की सूचना सभी को दी गई, हरि सिंह यादव संगठन मंत्री ने प्रस्ताव रखा कि अगस्त में इकाई द्वारा वृहद सम्मेलन आयोजित किया जाए जिसमें समस्त सदस्यों की उपस्थिति रहे , इस अवसर पर मांगीलाल पोरवाल पंकज शर्मा तरुण हुक्मीचंद कनेरिया अशोक बोराणा डॉक्टर देवी लाल सेठिया हरि सिंह यादव ब्रजमोहन लक्षकार अमृतलाल जैन श्यामलाल बोराना मदन लाल शर्मा आदि उपस्थित थे संचालन डॉ देवी लाल सेठिया ने किया एवं आभार हुक्मीचंद कनेरिया ने माना।