गुप्ता बने दशोरा नागर समाज युवा संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी
खरगोन। शहर के सक्रिय समाजसेवी एवं युवा पत्रकार हर्षराज गुप्ता को दशोरा नागर समाज युवा संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अर्पण सराफ ने प्रदेश कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए कि है। गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि संगठन की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। संगठन बनता ही है समाज को आगे बढ़ाने के लिए। युवा संगठन प्रदेश में जो समाज एकजुटता का काम कर रहा है, उसे समाजजनों तक पहुंचाने के लिए मुझे संगठन में जो जिम्मेदारी दी है में उसे संगठन पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में तन. मन. धन से निभाकर समाज और संगठन को एकजुट एवं मजबुत करने को प्रयास करूंगा। गुप्ता की नियुक्ति पर समाजजनों एवं पत्रकारो ने खुशी जताते हुए बधाई दी।