गुलाब के फूलों से सजा संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा का पथ
मनावर । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा अनुसार सागर जिले में संत शिरोमणि रविदास जी का लगभग 100 करोड़ की लागत से भव्यतम व भारतीय संस्कृति अनुसार मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
मंदिर निर्माण के पहले संपूर्ण प्रदेश के पावन स्थानो की मिट्टी , जल लेने एवं समरसता के पावन उद्देश्य को लेकर संत रविदास समरसता यात्रा का मनावर नगर में विगत रात्रि में आगमन हुआ। रथ यात्रा का शुभारंभ श्री बंकनाथ अटल दरबार मंदिर से बैंड बाजो के साथ आदिवासी बालिकाओं के पारंपरिक नृत्य के साथ प्रारंभ हुआ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय ने बताया प्रसंत रविदास रथ यात्रा के लिए नगर में किसी उत्सव की तरह तैयारियां की गई थी। नगर में प्रमुख हिन्दू संगठनों के साथ अन्य समाज जनो के द्वारा भी मंच लगाकर गुलाब के फूलों के साथ स्वागत किया। भाजपा नगर मंडल मनावर के द्वारा यात्रा समापन स्थल गांधी चौराहे पर सभी यात्रा में पधारे अतिथियों का ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया।
इस यात्रा के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल पावन कलश अपने सिर पर लेकर चल रही थी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यात्रा के संभाग प्रभारी सूरज केरो , अ जा वित्त निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम फकीरा , यात्रा के जिला सहप्रभारी राकेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज, गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी, अंत्योदय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश तोमर, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, मुकेश बाघेश्वर, आकेश नवलखा, धीरज बालेश्वर, मुकेश मुकाती, मांगीलाल सांवले, लोकेश मुकाती, रूपेश सोलंकी,मयूर पाटीदार, बबलु सोलंकी , सुमित सोलंकी , शिशीर मालवीय, रामेश्वर धनगर, नवीन शर्मा आदि भाजपा नेता व नगर के गणमान्य सम्मिलित थे।