कुं. शक्तावत ने संकट मोचन हनुमान मंदिर जलोदिया का कार्य प्रारंभ करवाया
पिपलियामंडी। ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि तथा समाजसेवी कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी ने गांव जलोदिया में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाते हुए उपरोक्त कार्य को प्रारंभ करवाया एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए कार्य की गुणवत्ता के बारे में ठेकेदार से चर्चा की। आपने मंदिर की छत में उपयोग होने वाले सरिया सीमेंट से लेकर रेती गिट्टी की मात्रा को उच्च गुणवत्ता के साथ इस्तेमाल करने के निर्देश ठेकेदार को दिए मंदिर मैं कई वर्षों से छत नहीं थी तथा वहां पर भजन कीर्तन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बारिश तथा गर्मी के दिनों में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था।