नवविवाहिता की खुदकुशी में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

इंदौर। 26 वर्षीय ईशा जैन की आत्महत्या के मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने ट्यूशन टीचर संदीप तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। इमली बाजार निवासी ईशा ने 5 जून को होटल चेक इन में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। ईशा से 16 साल बड़ा संदीप शादीशुदा होने के बाद भी परेशान करता था। वह लाइन डेटिंग एप पर चेटिंग करता था। वह ट्यूशन के दौरान संदीप के संपर्क में आई थी। पुलिस को जांच में स्वजन ने स्क्रीन शाट भी भेजे थे। उसके मोबाइल में करीब तीन लाख मैसेज मिले थे। गुरुवार को पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में संदीप को गिरफ्तार कर लिया।

Author: Dainik Awantika