मेकेअप लुक शो का आयोजन

 इंदौर।  इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ कॉस्मेटोलॉजी & एस्थेटिक के द्वारा इनहाउस डीआई वाय मेकेअप लुक शो का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा ना सिर्फ मेकअप लुक का प्रदर्शन किया अपितु मॉडल की कॉस्ट्यूम भी डिजाइन की। सुश्री शिल्पा मालेवर (नेशनल बिजनेस हेड आई.आई.सी.ए) के नेतृत्व एवं आई.आई.सी.ए. मेकअप ट्रैनर कार्तिका गौर के मार्गदर्शन में क्रिसमस फैंटसी, बटरफ्लाई फैंटसी, नैचर फैंटसी, बार्बी फैंटसी, फ्लोरल फैंटसी लुक्स प्रेजेंट किए गए। अंत में सुश्री शिल्पा मालेवर ने अदभुत प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों एवं मेकअप ट्रैनर को बधाई दी एवं कहा कि जिन बच्चों में क्रिएटिव फील्ड की तरफ रुझान है, वे बच्चे कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं। आई.आई.सी.ए. इंस्टीट्यूट ऐसे बच्चों के टैलेंट और क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा अग्रसर है।

Author: Dainik Awantika