29 से जिला जेल में राखी बनाने व श्रीफल डेकोरेट करने का दो दिवसीय प्रशिक्षण

मन्दसौर । जिला जेल में निरुद्ध बहनों को स्वरोजगार मुखी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने हेतु दशपुर इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में प्रशिक्षित महिला ट्रेनर द्वारा राखी बनाने व श्रीफल डेकोरेट करने का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा व साथ ही कच्चा मटेरियल भी क्लब द्वारा प्रदान किया जाएगा। दशपुर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने देते हुए बताया गया कि यह प्रशिक्षण शनिवार व रविवार को दो दिवसीय रहेगा । महिला ट्रेनर द्वारा बहनों को आकर्षक मनमोहक राखी व श्रीफल डिजाइन करने का प्रशिक्षण देंगे । जिससे वह जेल से छूटकर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस संबंध में अनुमति हेतु जेल अधीक्षक पी के सिंह के नाम आवेदन सहायक जेल अधीक्षक सुभद्रा ठाकुर को दिया गया।

Author: Dainik Awantika