सेवानिवृत्ति पेंशन प्रकरण स्वयं पेंशनर तैयार कर सकेंगे
मन्दसौर। जिला पेंशनर अधिकारी सुरेश चंद्र पवार द्वारा बताया गया कि जिले में माह अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों एवं संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारियों को आईएफएमआईएस पेंशन मॉड्यूल की समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 53 शासकीय सेवक सेवानिवृत्त होने के पश्चात अपने स्वयं का पेंशन प्रकरण आई.एफ.एम.आई.एस. के अंतर्गत पूर्ण रूप से तैयार कर सकेंगे। प्रशिक्षण पेंशन अधिकारी श्री पवार, सहायक पेंशन अधिकारी एलके भटनागर, सुरेश भारती एवं अन्य स्टाफ द्वारा ई दक्ष केंद्र मंदसौर में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी सुनील कुमार डाबर भी उपस्थित थे।