ग्राम दलोदा में श्री भावसार एवं डॉ. बटवाल का हुआ सम्मान

 

मंदसौर । सामाजिक, सांस्कृतिक , सार्वजनिक और सेवा क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान प्रदान करने के लिए अग्रेसर विकास समिति संस्थापक मनीष भावसार एवं जनपरिषद संयोजक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल का दलौदा में वंदेमातरम मानव सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया। श्री भावसार व श्री बटवार ने अपने सम्मान को संस्था सदस्यों को समर्पित करते हुए कहा कि व्यक्ति प्रतीक है राज्य स्तर पर सम्मान संस्था को मिला यह सबका सम्मान है । इस अवसर पर गोविंद शर्मा, रमेश सोलंकी, देवेंद्र परमार, तबरेज भाई, कमलेश शर्मा आदि उपस्थित थे। सम्मान समारोह बाद पौधेरोपण भी किया गया।