टॉप-10 लिस्टेड वारंटी आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर। जिले के सुवासरा पुलिस ने पिछले दो वर्षों से फरार एक वारंटी आरोपी को धर दबोचा। आरोपी जिले के टॉप-10 लिस्टेड वारंटी होकर उस पर पांच हजार रुपये का इनाम है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जिले मे टॉप-10 आरोपियों को चिन्हित कर थाना प्रभारियों को धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना सुवासरा पुलिस द्वारा थाना सुवासरा के टॉप 10 स्थायी वारंटी कानसिंह पिता भगवानसिंह सौ.राज. उम्र 35 वर्ष निवासी गुराडिया बामनी थाना सुवासरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी हत्या के प्रयास के अपराध में फरार चल रहा था।