मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े 52 हजार रुपये की चोरी

शनिवार  बदमाश दिनदहाड़े हेलमेट पहनकर दुकान में घुसा और 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। माधवनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। उज्जैन के फ्रीगंज स्थित कान्हा सर्जिकल मेडिकल दुकान संचालक दोपहर करीब 1 बजे लघुशंका के लिए गया था। उस दौरान दुकान में कोई नहीं था। अज्ञात बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में आया और गल्ला तोड़कर गल्ले में रखे 52 हजार रुपये  निकाल लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। दुकान संचालक 10 मिनट में वापस आया तो उसे गल्ले में रखे 52 हजार रुपये नहीं मिले । इस पर उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगाली थी। इसमें एक चोर काले रंग का हेलमेट ओर पीली टीशर्ट पहनकर दुकान में घुसे और रुपए चुराते हुए नजर आ रहे हैं। हेलमेट के कारण बदमाश का चेहरा छुपा हुआ था। इस पर दुकान संचालक ने माधवनगर पुलिस को शिकायत की है पुलिस आसपास की दुकानों व फ्रीगंज में पुलिस के कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि दुकान में चोरी करने वाला बदमाश संचालक का परिचित है। दुकान में किसी के ना होने का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया। माधवनगर पुलिस दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Author: Dainik Awantika