संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा 28 जुलाई कोरतलाम जिले के आलोट विकासखंड में प्रवेश करेगी
रतलाम । संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा आयोजित समरसता यात्रा 28 जुलाई को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी। इस अवसर पर यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है, स्थान-स्थान पर ग्रामीणों एवं शहरीजनों द्वारा पुष्पवर्षा तथा वाद्य वादन द्वारा हर्षोल्लास के साथ भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया जाएगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा से जन-जन को जोड़ा गया है। जिले में यात्रा के पड़ाव स्थलों एवं विश्राम स्थलों पर यात्रा हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
समरसता यात्रा 28 जुलाई को जिले के आलोट विकासखंड के नागेश्वर उन्हेल में प्रात: 10 बजे प्रवेश करेगी। इसके पश्चात यात्रा भोजाखेड़ी, पालनगर, खेड़ापति हनुमान, शीतला माता, आलोट शहर, दूधिया, गुलबालोद, कछालिया, भूतिया, ताल फंटा, ताल नगर, चंबल नदी नाग पिपलिया होते हुए दोपहर लगभग 2.30 बजे जावरा विकासखंड के हाटपिपलिया पहुंच जाएगी। हाटपिपलिया से आगे चलते हुए जावरा विकासखंड के सिंदूरकिया, दुधाखेड़ी, नयानगर, इस्लामनगर, आक्याबेनी फंटा, बामनखेड़ी, ताल नाका चौराहा होती हुई शाम लगभग 4 बजे जावरा शहर में प्रवेश करेगी।
इस दौरान समरसता यात्रा संवाद 28 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे आलोट शहर में एवं शाम 4.15 जावरा शहर में आयोजित होगा। आलोट में मंडी प्रांगण तथा जावरा में खाचरोद नाका मंडी पर संवाद स्थल बनाए गए हैं। जावरा में रात्रि विश्राम की व्यवस्था कृषक प्रशिक्षण संस्थान में की गई है।
जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. वक्तारिया ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा के आलोट में आगमन पर कलश यात्रा पूजन, संतों का स्वागत जन प्रतिनिधियों, नागरिकों द्वारा किया जाएगा। आलोट जनपद सीमा में पहली ग्राम पंचायत बोरखेड़ी में यात्रा का स्वागत होगा। शिप्रा नदी किनारे मां शिप्रा का पूजन-अर्चन होगा।
शिप्रा का जल यात्रा कलश में लिया जाएगा। समरसता यात्रा आलोट नगर में लाल माता मंदिर से प्रारंभ होकर जूना बाजार, वि_ल मंदिर चौराहा, लखारा कुई, राजेंद्र चौक, संजय चौक, विजय स्तंभ, पोस्ट आॅफिस चौराहा, प्याऊ चौराहा, जगदेवगंज, मनीराम चौराहा, अंबेडकर भवन, नगर परिषद आलोट मंडी गेट होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेगी जहां समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात कारगिल चौराहे पर नगर परिषद द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जनपद पंचायत गेट पर जनप्रतिनिधि, नागरिकगण समरसता यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से करेंगे।
आलोट विकासखंड के ग्रामों में भी समरसता यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करने की भव्य तैयारी की गई है। साथ ही आसपास की समस्त ग्राम पंचायतों से मिट्टी एवं जल संग्रहित किया जाएगा। दूसरे दिन 29 जुलाई को समरसता यात्रा जिले के पिपलौदा, सैलाना तथा रतलाम विकास खंडों में पहुंचेगी।