आरोपी नहीं मिला तो पत्नी के साथ की मारपीट
मन्दसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जलोदिया में विवाद को लेकर गांव के जमनालाल गायरी के घर आरोपी पहुंचा। जहां जमनालाल नहीं मिलने पर आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट, गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 26 जुलाई के रात करीब 8.30 बजे की है। इस घटना की रिपोर्ट फरियादिया ग्राम जलोदिया निवासी मंगलाबाई पति जमनालाल गायरी ने की। पुलिस ने आरोपी अरूणदास पिता मुरलीदास निवासी जलोदिया के खिलाफ फरियादिया की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 294, 323, 506 में प्रकरण दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी फरार है।