शासकीय अवकाश को छोड़कर करें लाड़ली बहना योजना आवेदन
मन्दसौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के आवेदन 20 अगस्त 2023 तक आॅनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। राज्य शासन द्वारा शासकीय अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए ३० जुलाई, 6 अगस्त, 13 अगस्त को रविवार एवं 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस (शासकीय अवकाश) होने के कारण पोर्टल बंद रहेगा। आवेदक शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य दिनों में निर्धारित फॉर्म भर सकते हैं। 20 अगस्त, रविवार को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि होने के कारण पोर्टल खुला रहेगा।