जमीन बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की
मन्दसौर। जमीन के बंटवारे और ट्रेक्टर को लेकर कलयुगी पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने आरोपी बेटे के खिलाफ मंदसौर नईआबादी थाने पर रिपोर्ट की। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम फरियादी के घर आक्याफत्तु पर आरोपी दीपक ने अपने पिता फरियादी गोरर्धन के साथ जमीन व ट्रेक्टर बंटवारे को लेकर अश्लील गालियां दी, मारपीट की व जान से मारने की धौंस दी।