घायल युवक की मौत, ट्रेक्टर चालक पर प्रकरण दर्ज
मंदसौर। सीतामऊ थाना क्षेत्र के साताखेड़ी चकत्या आम रोड़ पर एक ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर फरियादी की मोटरसायकल को टक्कर मार दी जिससे मोटर सायकल के पीछे बैठे अर्जुन पिता कालूगिर की दौराने इलाज सिविल हॉस्पिटल मंदसौर में मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को हुई घटना पर कायम मर्ग की जांच पर यह कार्यवाही की।